
प्यार एक तरफा Pyaar Ek Tarfaa Lyrics In Hindi: is Latest Song sung by Amaal Mallik, Shreya Ghoshal with music is given by Amaal Mallik. Lyrics of Pyar Ek Tarfa song are penned down by Manoj Muntashir. This video song starring by Jasmin Bhasin, Amaal Mallik and directed by Ray Haan Patni.
Pyaar Ek Tarfaa Lyrics In Hindi
ना मैंने कुछ कहा है
ना उसने कुछ सुना है
ये ख़्वाब तो अकेले
मेरी आंखें ने बुना है
तड़प है सिर्फ मेरी
गुरूर बस मेरा है
नहीं वो इसमें शामिल
कसूर बस मेरा है
तो क्या हुआ जो हाल
वो मेरा नहीं समझता
मेरा प्यार एक तरफा
मेरा प्यार एक तरफ़ा
ये बहार एक तरफ़ा
मेरा प्यार एक तरफा
कभी दिन है धुंधली धुंधली
कभी धूप जैसी रातें
कोई सरफिरा ही समझे
ये सरफिरी सी बातें
कई तौफे और दुआएं
मैं फ़िज़ूल भेजती हूँ
उसकी तरफ से खुद को
मैं फूल भेजती हूँ
अजीब सा नशा है ये
नशा नहीं उतरता
मेरा प्यार एक तरफा
मेरा प्यार एक तरफ़ा
ये बहार एक तरफ़ा
मेरा प्यार एक तरफा
अभी कल ही तो मिली थी
ख्वाबों के मोड़ पर वो
भीगा था रात भर मैं
बरसी थी रात भर वो
जादू है एक ऐसा
जो मैं ही जनता हूँ
उसको चुए बीना भी
उसके गले लगा हूँ
अब उसके बिन न एक पल
मेरा कभी गुजराता
मेरा प्यार एक तरफा
मेरा प्यार एक तरफ़ा
ये बहार एक तरफ़ा
मेरा प्यार एक तरफा
Pyaar Ek Tarfaa Music Video
Song: | Pyaar Ek Tarfaa |
Genre: | Amaal Mallik, Jasmin Bhasin, Manoj Muntashir, Ray Haan Patni, Shreya Ghoshal, Sony Music India |