
आँखें मिली Aankhein Mili Lyrics In Hindi is brand new song from Bollywood movie Sanak. This song is sung by Raj Barman and lyrics of Ankhein Mili song are written by Manoj Yadav while music composed & arranged by Chirantan Bhatt. Vidyut Jammwal, Rukmini Maitra are the star cast of this song.
Aankhein Mili Lyrics In Hindi
चोरी चोरी सीना जोरी
करने दिल चला
दीवानों वाली गलियों में
मुझको ले चला
अरे बड़ी बड़ी लिखा पढ़ी
करने यूं चला
के मानो दिल मजनू से
काबिल है बड़ा
इसको मतलब है तुझसे
बस तेरे इश्क से वास्ता
और ये कुछ नहीं चाहता
टेढ़ी मेढ़ी राहों पे
ये तो है दौड़ता भागता
बस पता तेरा ही ढूँढ़ता
आंखें मिली चेहरा खिल गया
क्या सोचू मन ही मन में
दिल मुस्कुराने लगा
आंखें मिली सब कुछ मिल गया
धड़कन की उँगलियों से दिल
गुदगुदाने लगा ये ये ये
साँसें सारी जीना सारा
सारा मेरा तुझपे ही लुटाना चाहे
तेरे दिल के आजू बाजू
ये दिल मेरा रात दिन भटकना चाहे
तू ही कर मेहरबानी
ताकी ये जी सके मर सके
प्यार में तेरे कुछ कर सके
दिल को बस ये सिखा दे
संग तेरे हंस सके रो सके
सिर्फ तेरा ही तेरा हो सके
आंखें मिली चेहरा खिल गया
क्या सोचू मन ही मन में
दिल मुस्कुराने लगा
आंखें मिली सब कुछ मिल गया
धड़कन की उँगलियों से दिल
गुदगुदाने लगा ये ये ये
ओ ओ हो हो..
चल बैठे मोहब्बत की आंखें तले
जहान घंटो हमारी ही बातें चले
एक ऐसा जहां एक जमीन वो मिले
जहां दोनो की मर्जी चले
चले हे ऐ
आंखें मिली चेहरा खिल गया
क्या सोचू मन ही मन में
दिल मुस्कुराने लगा
आंखें मिली सब कुछ मिल गया
धड़कन की उँगलियों से दिल
गुदगुदाने लगा ये ये ये
ऐ ऐ हो हो..
ना ना ना..
Aankhein Mili Lyrics Music Video
Song: | Aankhein Mili Lyrics |
Genre: | Chirantan Bhatt, Kanishk Varma, Manoj Yadav, Raj Barman, Rukmini Maitra, Sanak, Vidyut Jammwal, Zee Music Company |